आम पार्टी ने किया श्रमदान, संविधान बचाओ और समाज जोड़ने का लिया संकल्प

प्रदेशभर में चला श्रमदान अभियान

आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में रचनात्मक एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में डुमरियागंज तहसील मुख्यालय पर शनिवार को आप पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर इमरान लतीफ की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल की सफाई की।  


लोहिया के सिद्धांत को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प

इस मौके पर इंजीनियर इमरान लतीफ ने कहा कि समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया ने "जेल, वोट और फावड़ा" का सिद्धांत दिया था, जिसमें जेल संघर्ष, वोट बदलाव और फावड़ा रचनात्मकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इसी राह पर चलते हुए समाज को सकारात्मक संदेश देना चाहती है।  

संविधान की रक्षा पर जोर 

इमरान लतीफ ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा स्थल की सफाई इसलिए की गई क्योंकि वर्तमान सरकार संविधान और उनके आदर्शों को कुचलने पर आमादा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि समाज को बाबा साहब के विचारों की ओर लौटना होगा ताकि देश और प्रदेश तरक्की कर सके।  

योगी सरकार पर निशाना

इमरान लतीफ ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार नफरत और भय का माहौल बना रही है, जिसे आम आदमी पार्टी किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि आप पार्टी अमन बहाली और सकारात्मक राजनीति की दिशा में काम करेगी।  

सकारात्मक राजनीति पर जोर

कार्यक्रम के दौरान जिला प्रभारी कुलदीप जायसवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की पहचान ही सकारात्मक राजनीति है। वहीं, जिला अध्यक्ष एडवोकेट जलाल अहमद चौधरी ने कहा कि आप पार्टी देश के महापुरुषों के पदचिह्नों पर चलकर नफरत के माहौल को खत्म करेगी।  

नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति 

इस श्रमदान कार्यक्रम में युथ विंग प्रादेशिक उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल चौधरी, जिला सचिव इमरान खान, शरद श्रीवास्तव, शहरयार, अफसर काज़ी, सोना, शिव कुमार, बृजभान यादव, आसिफ मलिक, सुरेश गौतम, विपिन पांडेय, एडवोकेट आफताब रिज़वी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Categories:
Similar News

0 comments: